प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले उपराज्यपाल अनिल बैजल, दिल्ली के हालात पर हुई चर्चा
 NEWS


" alt="" aria-hidden="true" />दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। माना जा रहा है कि इस दौरान दोनों के बीच राष्ट्रीय राजधानी में पिछले दिनों भड़की हिंसा को लेकर चर्चा हुई।


करीब एक घंटे तक चली बैठक के बाद बैजल ने कहा कि उनकी प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात हुई है। हालांकि उन्होंने इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया कि क्या चर्चा हुई है।

सूत्रों के मुताबिक संभावना है कि प्रधानमंत्री मोदी और उप राज्यपाल बैजल के बीच दिल्ली में हिंसा के संदर्भ में चर्चा हुई। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा में कम से कम 46 लोगों की मौत हो गई और 200 से ज्यादा लोग घायल हो गये।