" alt="" aria-hidden="true" />
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कहा है कि वे होली नहीं मनाएंगे। उन्होंने कहा कि उनके साथ-साथ उनके मंत्रिमंडल के लोग और सभी विधायक भी इस साल होली नहीं खेलेंगे। हालांकि उन्होंने इसके लिए कोरोनावायरस के साथ दिल्ली के दंगों को जिम्मेदार बताया है।
दिल्ली में कोरोनावायरस से निपटने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को एक उच्तस्तरीय बैठक की, जिसके बाद उन्होंने पत्रकारों को बताया कि कोरोना के प्रभाव से निपटने के लिए उनकी अध्यक्षता में एक राज्य स्तरीय कमेटी कोरोना से जुड़े मामलों पर लगातार काम कर रही है। इस कमेटी में दिल्ली सरकार के सभी विभाग, एमसीडी और एनडीएमसी और दिल्ली पुलिस भी शामिल है। बच्चों को स्कूलों में भी इससे निबटने के तरीके समझाए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि दिल्ली में कोरोनावायरस का एक संक्रमित मामला सामने आया है, जो मयूर विहार का है, जिसकी जांच की जा रही है। दिल्ली ने इससे निबटने के लिए अपनी तरफ से तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस व्यक्ति से संबंधित 88 लोगों की जांच की गई है। दिल्ली एयरपोर्ट पर 1,16,589 लोगों की जांच की गई है। क्योंकि कोरोना का वायरस लगभग 14 दिन बाद सक्रिय होता है, जांच किये गए लोगों पर भी अगले दो हफ्ते तक नजर रखी जाएगी। एयरपोर्ट पर सभी लोगों की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है।
केजरीवाल ने बताया कि सरकार के पास पर्याप्त मास्क हैं, इसके अलावा शिकायतों की जांच भी करवाई जाएगी। दिल्ली के हर इलाके में मास्क की उपलब्धता सुनिश्चित करने की कोशिश की जा रही है। सभी अधिकारियों को पीपी किट्स उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। कुछ जगहों पर इनके दाम बढ़ाने की शिकायतें मिल रही हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय इन पर भी निगरानी रख रहा है।
साथ ही उन्होंने बताया कि सूर्य होटल में जो लोग रुके थे, उनके संपर्क में आने वाले लोगों को आईसोलेशन में रखा जाएगा। अभी छावला से लोगों को सफदरजंग में शिफ्ट किया जाएगा। संक्रमित देशों से दिल्ली आए 5769 लोगों में से 4445 लोगों की जांच की जा चुकी है। बाकी लोगों से भी संपर्क कर उनकी चेकिंग की व्यवस्था की जा रही है।
दिल्ली में राम मनोहर लोहिया, सफदरजंग अस्पताल को कोरोना वायरस से निबटने के लिए नोडल एजेंसी की तरह तैयार किया गया है। इसके अलावा दिल्ली सरकार लेडी हार्डिंग अस्पताल और एक अन्य अस्पताल में भी कोरोना के इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने जा रही है। अभी दिल्ली में एम्स और एनसीडीसी में दो जगह पर कोरोना के केसों की जांच के लिए लैब उपलब्ध हैं। भविष्य में इसे और बढ़ाया जा सकता है।